“नागरिक संगम” में आवास योजना के 2008 आवेदन आए , पात्रता जांच शुरू*
*जनपद में जरूरतमंदों के आवास पाने सपनों को मिल रहे पंख, ऑनलाइन आवेदन में डूडा दे रहा मदद*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 11 फरवरी 2025 – जनपद में नागरिकों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित “नागरिक संगम” कार्यक्रम बेहद सफल रहा। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत आवास पाने के लिए कुल 2008 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी प्रक्रिया अब तेजी से आगे बढ़ रही है। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन अनिवार्य है। नागरिक संगम में मिले प्रार्थना पत्रों के आधार पर डूडा की टीम संबंधित व्यक्ति से सम्पर्क करके ऑनलाइन आवेदन करने का कार्य तेजी से कर रही है। अब तक 248 अभ्यर्थियों से सम्पर्क करके 68 आवेदन ऑनलाइन किए भी जा चुके हैं, और शेष आवेदनों पर भी प्राथमिकता से काम हो रहा है।
डूडा की टीम हर आवेदक से व्यक्तिगत संपर्क स्थापित कर रही है ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को इस योजना से वंचित न रहना पड़े। साथ ही, आवेदन के साथ-साथ पात्रता जांच की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान चरण में 1500 पात्र लाभार्थियों को आवास आवंटित करने का लक्ष्य रखा गया है।
*जिलाधिकारी की पहल से मिल रहा लाभ* “नागरिक संगम” कार्यक्रम को जिला प्रशासन, विशेष रूप से जिलाधिकारी की पहल से गति मिली है। प्रशासन की इस मुहिम के कारण लोगों को एक ही स्थान पर योजनाओं की जानकारी, सहायता और आवेदन की सुविधा मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को छत उपलब्ध कराने की इस पहल से आवासहीन परिवारों में उम्मीद जगी है
डूडा द्वारा प्राप्त आवेदनों की पात्रता जांच के बाद अर्हता पूर्ण करने वाले लाभार्थियों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद जल्द ही आवास आवंटन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।

 

*नागरिक संगम: राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित*

आठ पात्र आवेदकों को मिला नया राशन कार्ड, दो परिवारों के सदस्यों के नाम भी जोड़े गए
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद गोण्डा के इमामबाड़ा स्थित संगम मैदान में आयोजित नागरिक संगम कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्राप्त राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया गया, जिससे कई जरूरतमंद परिवारों को राहत मिली।
जिला पूर्ति अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 23 जनवरी को आयोजित नागरिक संगम कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग से जुड़े कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें राशन कार्ड जारी कराने या उसमें संशोधन की मांग की गई थी। इन सभी आवेदनों की जांच पूर्ति निरीक्षक करनैलगंज के माध्यम से कराई गई। जांच के उपरांत 08 आवेदकों को पात्र पाया गया, जिनके लिए तत्काल नए राशन कार्ड जारी कर दिए गए। लाभान्वित होने वालों में शायरा बेगम, आफरीन फातिमा, नसरीन, शमा बेगम, आलिया खातून, अन्नू सोनी, बच्ची और गुलशन शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, अकबरी और सईदा खातून द्वारा राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि के लिए किए गए आवेदन को भी स्वीकृत कर लिया गया, और उनके परिवार के सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जोड़ दिए गए। वहीं, तीन आवेदकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत अंत्योदय अथवा पात्र गृहस्थी योजना के लिए अयोग्य पाया गया। दो अन्य आवेदक सत्यापन के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं थे, जिसके कारण उनकी पात्रता की पुष्टि नहीं हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *