जनता की उम्मीदों पर खरा है DM Neha Sharma का ‘नागरिक संगम’ कार्यक्रम
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के “नागरिक संगम” कार्यक्रम से समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान
बड़गांव में आयोजित हुआ नागरिक संगम कार्यक्रम
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा : जिलाधिकारी नेहा शर्मा प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को सुदृढ़ बनाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए “नागरिक संगम” कार्यक्रम चला रही हैं। बृहस्पतिवार को नगर पालिका गोण्डा मंशा देवी मंदिर बड़गांव रेलवे परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने व्यक्तिगत रूप से नागरिकों की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का समाधान मौके पर ही सुनिश्चित किया। यह कदम प्रशासन को जनता के करीब लाने और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा, “सभी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से करना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता और जनसुविधाओं को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है।”
नागरिक संगम कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के अनेक नागरिकों ने हिस्सा लिया और विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इनमें राशन कार्ड, आवास, पेंशन, और अवैध कब्जे हटाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं को गंभीरता से लें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी ने वार्ड बड़गांव का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां की साफ-सफाई एवं अन्य नागरिक समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका गोण्डा को तत्काल प्रभाव से सफाई व्यवस्था सुधारने और अन्य आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

नागरिक संगम में विभिन्न विभागों की रही भागीदारी

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, पेंशन योजना, और अन्य जनहितकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। नागरिकों की सहूलियत के लिए अधिकारियों ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया। बड़गांव के सभासद ने वार्ड में जल निकासी की समस्या को उठाया और सुझाव दिया कि अगर रेलवे नाले से जोड़ दिया जाए, तो समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है। जिलाधिकारी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर त्वरित समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष उज्मा राशिद, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय मिश्रा, डीएसओ दिनेश कुमार सिंह, डीपीओ संतोष कुमार सोनी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी गौरव स्वर्णकार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *