**जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News ::

जनपद के वेंकटाचार्य क्लब में जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कृषकों को कृषि रसायनों के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए जैविक खेती को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने श्रीअन्न फसलों के पोषण और प्रसंस्करण के महत्व को रेखांकित करते हुए किसानों को इन फसलों की ओर उन्मुख होने का आह्वान किया।

मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली ने अपने संबोधन में श्रीअन्न फसलों के पोषक तत्वों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सप्ताह में कम से कम एक दिन इससे बने व्यंजन अपने आहार में शामिल करने की सलाह दी। उन्होंने कृषकों को कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए खरीफ फसलों के लिए खाद एवं बीज की उपलब्धता और विभागीय रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष खरीफ सीजन में फसल बीमा की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 अगस्त 2024 कर दी गई है, जिससे किसान इसका लाभ उठा सकें।

कृषि विज्ञान केंद्र, मनकापुर के वैज्ञानिक डॉ. राम लखन सिंह ने किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत तकनीक और मक्का उत्पादन के विविध पहलुओं पर जानकारी दी। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र, गोपाल ग्राम के वैज्ञानिक डॉ. आशीष पांडे ने मधुमक्खी पालन और मशरूम उत्पादन की तकनीकों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने गन्ना विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।

उप अग्रणी जिला प्रबंधक वंशराज सिंह ने उपस्थित कृषकों को बैंकिंग सेवाओं के बारे में जानकारी दी। इफको के एरिया मैनेजर डॉ. डीके. सिंह ने नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के अनुप्रयोग पर प्रकाश डाला। नाबार्ड के डीडीएम शोएब अहमद ने एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड और नाबार्ड द्वारा कृषकों को प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक आरपीएन सिंह द्वारा किया गया और अंत में जिला कृषि अधिकारी श्री प्रमोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों और प्रतिष्ठानों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनसे किसानों ने उपयोगी जानकारी प्राप्त की।

इस गोष्ठी में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिवशंकर चौधरी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. टीजे. पांडे, प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी डॉ. रश्मि शर्मा, डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *