बनमनखी क्षेत्र के सरसी निवासी विनोद कुमार गुप्ता के जमीन पर दूसरे लोगो ने कब्जा कर लिया है ।जिसको लेकर बनमनखी प्रशासन पूर्णिया जिला पदाधिकारी ,पूर्णिया पुलिस कप्तान,के ऑफिस का चक्कर काट रहे है पर मिल नही रहा न्याय। अवैध कब्जाधारी के द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।आखिर प्रशासन क्यो मौन है ? अक्सर जर ,जोरू,जमीन विवाद का कारण होता है ।क्यो नही ससमय प्रशासन ससमय निवारण करती है ?बताते चले कि सरसी निवासी विनोद गुप्ता पत्रकारो के सामने आऐ ।
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार



