दुखहरण नाथ मंदिर में रात्रि जागरण का भव्य आयोजन, भजन गायकों ने किया भक्तों को मंत्रमुग्ध
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, रविवार रात: दुखहरण नाथ मंदिर पर यूपी 43 टीम द्वारा आयोजित रात्रि जागरण में भजन संगीत का अद्वितीय संगम देखने को मिला। इस आयोजन में विभिन्न जनपदों से आए भजन गायक और गायिकाओं ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भजन गायक निलेश भट्ट ने “जय गणेश जय महादेवा” से की। इसके बाद भजन गायिका शिप्रा सलोनी ने “चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है” और “मैं परदेशी हूं तेरे पास आया हूं” जैसे लोकप्रिय भजनों से भक्तों के दिलों को छू लिया। गायिका दीपिका मिश्रा ने “जय जय जय बजरंग बली” और “मैंने मोहन को बुलाया है” जैसे भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
भजन गायक वैभव सक्सेना, दिनेश कमलापुरी, गगनदीप सिंह, और मोनू लक्खा ने भी अपने-अपने अनोखे अंदाज में भजन प्रस्तुत किए। गायक शनि सरताज के “दुनिया में हमारा कोई नहीं, तुमसे न कहें तो किससे कहें” जैसे भजन ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर बंकू सिस्टर, रमन गुप्ता, विवेक बादल, सतीश शर्मा, खुशी गुप्ता, और शुभम गुप्ता ने भी अपनी प्रस्तुतियों से जागरण को सजीव किया। इसके साथ ही राजा छलिया ग्रुप द्वारा राधा-कृष्ण की झांकी ने समां बांध दिया।
भक्तों से खचाखच भरे इस आयोजन में मंच का संचालन सुधीर सोनी ने किया। इस दौरान दुखहरण नाथ मंदिर के महंत, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, और यूपी 43 टीम के सदस्यों सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।



