मार्ग निर्माण कराने की आप नेताओं ने उठाई मांग
कचहरी रेलवे क्रॉसिंग के निकट के मार्ग और नाली निर्माण को लेकर डटे
प्रशासन को दी 15 दिन की मोहलत, निर्माण ना होने पर शुरू कर देंगे धरना
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
कचेहरी रेलवे कासिंग के निकट मार्ग व नाली निर्माण कराये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा से मिला। डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मार्ग निर्माण फौरन शुरू कराए जाने की मांग की। बलरामपुर जिले के आम आदमी पार्टी के प्रभारी दिग्गज पांडे, पार्टी के सदर विधान सभा क्षेत्र प्रभारी अजय मिश्रा उर्फ अज्जू पंडित के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कहा कि यदि निर्माण कार्य शुरू नहीं होगा तो पार्टी पखवारे भर के बाद धरना प्रदर्शन करेगी।
पार्टी नेताओं ने कहा कि कई वर्षों से गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन मार्ग जो कटरा बाजार को जाता है और जिसके सन्निकट एफसीआई गोदाम व खाद का एक गोदाम है। यह मार्ग जगदीश साईकिल वाले की दुकान से गुठे बाबा चौराहा तक लगभग एक सवा किलोमीटर काफी वर्षों से क्षतिग्रस्त है। आवागमन के लिए इस मार्ग पर बड़े-बड़े गढ्ढे हैं जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को प्रतिदिन विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विगत लगभग सात आठ वर्षों से कई स्थानीय मीडिया ने द्वारा सम्बन्धित मार्ग के सन्दर्भ में आवाज उठाई गई पर आज तक इस मार्ग के लिए किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस सन्दर्भ में पूर्व में भी दिनांक 17 अक्तूबर 2023 व 16 नवम्बर 2023 को स्थानीय लोगों के साथ दो बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन उसको संज्ञान न लिया जाना अत्यंत कष्टकारी है। स्थानीय नागरिक समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेकर निस्तारण कराया जाना प्रदेश सरकार की प्रथम प्राथमिकता है, उसके बाद भी कोई कार्यवाही न होना प्रदेश सरकार की मंशा को भी दरकिनार करने जैसा प्रतीत होता है। यदि उपर्युक्त के सन्दर्भ में 15 दिवस में कोई कार्यवाही न की गयी तो आम आदमी पार्टी पदाधिकारी स्थानीय नागरिकों के साथ अनशन पर बैठने के लिए बाध्य होगें।
पार्टी नेताओं ने कहा कि उक्त मार्ग के निर्माण के लिए व मार्ग के दोनों ओर नाली के निर्माण कराया जाए।
आम आदमी पार्टी के गोंडा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अजय कुमार मिश्र ‘अज्जू पण्डित’, जिला कोषाध्यक्ष किशोर चंद्र भारती, पार्टिकल बलरामपुर प्रभारी दिग्गज पांडे, प्रमोद कुमार यादव, आदर्श पांडे, सत्येंद्र शुक्ला आदि नेता रहे।



