PDA पंचायत में जनजागरण अभियान, अखिलेश यादव के समर्थन का आह्वान
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। PDA – देशभक्त लोकतांत्रिक गठबंधन (PATRIOTIC DEMOCRATIC ALLIANCE) के तत्वावधान में रविवार को गोण्डा सदर विधानसभा के विभिन्न गांवों—सालपुर, खरहटिया, बिसवां गनेश, उकरा, लखईपुरवा, टिकरिया और कड़वलिया में जनजागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान PDA समाज के लोगों से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने की अपील की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज सिंह ने PDA की विचारधारा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक के साथ-साथ शोषित, वंचित और पीड़ित अगड़ा समाज भी PDA का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराई जाएगी, जिससे हर वर्ग को समान अधिकार मिल सके।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि “बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से हर व्यक्ति को वोट की ताकत दी है। इसी ताकत से हमें भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है और अपने हक-हुकूक की सरकार बनानी है, तभी अच्छे दिन आएंगे। भाजपा लोकतंत्र और संविधान की विरोधी है।”
सूरज सिंह ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि समाज के हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जल्द से जल्द वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराएं ताकि आने वाले चुनाव में अपने हक के लिए मतदान कर सकें।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रुद्रदेव वर्मा और कुलदीप ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित जनों का अभिवादन किया। कार्यक्रम में शिव संपत (विधानसभा अध्यक्ष), संजय साहू, मोहसिन खान, मेराज अहमद, बृजकिशोर मिश्रा, जगदेव वर्मा, बिक्कू, शुभम और लाल साहब सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



