प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जनपद गोंडा के जिला अस्पताल के सामने रजिया बानोे औषधि निरीक्षक द्वारा औषधि प्रतिष्ठान जैसवाल मेडिकल स्टोर ,पब्लिक मेडिकल स्टोर ,जनता मेडिकलस , कैश्वार मेडिको , एवं बी0 आर0 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण जिसमे औषधि का रख रखाव , फार्मासिस्ट की उपस्थति कैश मेमो ,नारकोटिक्स की दवाएं , एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा की जांच की गयी। दो दुकानों में अनियाम्मता एवं फार्मासिस्ट की उपस्थति ना पाए जाने पर जैसवाल मेडिकल स्टोर एवं कैश्वार मेडिको को फार्मासिस्ट सत्यापन होने तक दूकान का क्रय विक्रय पर पूर्णतया रोक लगा दिया गया तथा दो प्रतिष्ठानों पब्लिक मेडिकल स्टोर एवं जनता मेडिकल पर जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर ,अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी औषधियों में से 03 गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरंतर नमूनों की सम्प्लिंग की जा रही है ताकि गुणवत्ता पूर्ण औषधिया जनमानस को उपलब्ध हो सके |



