जनपद गोंडा में आबकारी विभाग का प्रवर्तन अभियान तेज, मदिरा दुकानों पर औचक निरीक्षण
आबकारी आयुक्त के निर्देशों के तहत ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के नेतृत्व में हो रही सख्त कार्रवाई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा, 21 सितंबर 2024:
आबकारी आयुक्त के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में और ज़िलाधिकारी नेहा शर्मा के कुशल नेतृत्व में जनपद गोंडा में प्रवर्तन अभियान को और तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत गोंडा जिले की कई मदिरा दुकानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इसमें बीयर की दुकान गुदेरवा, मल्लापुर की देशी और विदेशी शराब की दुकान, आर्यनगर की विदेशी शराब और बीयर की दुकान, सौहरिया कलां की बीयर की दुकान, और झौन्हा की देशी शराब की दुकान शामिल रहीं।
अवैध मदिरा की रोकथाम: चखने की दुकानों पर कड़ी निगरानी
निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकानों के निकट संचालित चखने की दुकानों और कैंटीनों की गहनता से जांच की गई। इस जांच के दौरान कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई, जो दर्शाता है कि अभियान के चलते कड़ी निगरानी से अवैध शराब के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।
जांच ओवर रेटिंग और गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं मिली
सभी दुकानों पर गुप्त तरीके से टेस्ट परचेज (गोपनीय खरीद) करवाई गई, जिसमें किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत नहीं मिली। यह दर्शाता है कि जनपद की शराब दुकानों पर निर्धारित कीमतों पर ही मदिरा की बिक्री हो रही है। इससे ग्राहकों को राहत मिल रही है और सरकारी नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।
सीसीटीवी और पीओएस मशीनों की बढ़ाई निगरानी
निरीक्षण में सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित पाए गए, जिससे सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि हुई। साथ ही, सभी दुकानदारों को यह निर्देश दिए गए कि 100% बिक्री पीओएस मशीन के माध्यम से की जाए, ताकि सभी लेनदेन का उचित रिकॉर्ड रखा जा सके और कालेधन पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।
बारकोड और क्यूआर कोड की जांच के साथ स्टॉक का सत्यापन
दुकानों पर मौजूद शराब की गुणवत्ता और प्रामाणिकता की जांच करने के लिए बारकोड और क्यूआर कोड स्कैन कर मदिरा के भौतिक स्टॉक का सत्यापन किया गया। इस प्रक्रिया से सुनिश्चित किया गया कि बिक्री के लिए उपलब्ध मदिरा सरकारी मानकों के अनुरूप हो और किसी प्रकार की हेराफेरी न हो सके।
प्रवर्तन अभियान के संदर्भ में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने कहा, “हमारे अभियान का मुख्य उद्देश्य अवैध शराब पर अंकुश लगाना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी दुकानों पर शराब की बिक्री नियमों के अनुसार हो। इस दौरान हमें कोई अवैध मदिरा बरामद नहीं हुई है और सभी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। हमने दुकानदारों को पीओएस मशीनों के माध्यम से 100% बिक्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि हर खरीद-फरोख्त का रिकॉर्ड रहे। हमारी कोशिश है कि जनपद में शराब की बिक्री पूरी तरह पारदर्शी और नियमानुसार हो।”
इस प्रवर्तन अभियान से स्पष्ट है कि जनपद गोंडा में अवैध शराब और अनियमितताओं पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है, जिससे शराब की बिक्री के कारोबार में पारदर्शिता लाई जा सके और ग्राहकों के हितों की रक्षा हो सके।



