प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

*6 करोड़ से होगा निर्माण, तीन विभाग के बजट का होगा कनवर्जेंस*
Gonda News ::
गोण्डा। जिले में 58 नए आंगनबाड़ी केन्द्र बनेंगे, इसका एक साथ शिलान्यास समारोहपूर्वक कार्यक्रम में डीएम के हाथों से होगा। विकास खण्ड पण्डरी कृपाल के तेलियानी उपाध्याय ग्राम पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को होगा। एक आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिए 11 लाख रुपये का खर्च आएगा ऐसे में सभी केन्द्रों के निर्माण में कुल मिलाकर 6 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, मनरेगा और ग्राम पंचायत निधि के बजट से केन्द्रों के निर्माण किए जाएंगे। विभाग अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुसज्जित करना चाह रहा है। ऐसे में सभी आंगनबाड़ी केद्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया था जिसके तहत विभाग के अफसरों व सुपरवाइजरों ने यह पता लगाकर दिया था कि कौन कौन से केन्द्र जर्जर हालत में संचालित हैं। इनके भवनों के हाल की विस्तृत रिपोर्ट विभिन्न बिन्दुओं के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए गए थे।

*25 नवम्बर को आयोजित होगा संवाद कार्यक्रम* :

आंगनबाड़ी कार्यकत्र्रियों के लिए एक संवाद कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर को किया जाएगा। कार्यकत्रियां इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सीडीओ के अलावा डीपीओ, सीडीपीओ व सुपरवाइजर रहेंगी। संवाद कार्यक्रम में विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। विस्तार से चर्चा की जाएगी और संचालन में आ रही अड़चनों के बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा। जिससे विभागीय योजनाओं के संचालन को गति मिल सकेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या ने बताया कि संवाद कार्यक्रम 25 नवम्बर को वेंकटाचार्य सभागार में होगा। जिसके लिए सभी को निर्देशित कर दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *