साकार हो रही सरकार की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना
श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर व महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया शक्ति रसोई का फीता काटकर उद्घाटन
डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ एम अरुंमोली, बीएसए रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
कलेक्ट्रेट परिसर में शक्ति रसोई का उद्घाटन श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री श्री राजभर ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की सरकार की योजना जिले में साकार हो रही है। जिला महिला सशक्तीकरण की राह पर है। इस दिशा में जिले मे हुए कई कार्य हैं जो प्रेरणा देने वाले हैं। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी एम अरुंमोली समेत बीएसए प्रेमचन्द यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे। शक्ति रसोई में पकाए गए नाश्ते भी कार्यक्रम आए हुए अतिथियों ने चखे। सभी ने इसका खुलेमन से बखान किया। इस दौरान ईओ संजय मिश्रा, नाजिर वीरेंद्र तिवारी, नगर पालिका के बाबू फराज आदि रहे।



