गोंडा में यू-डायस अपडेट और अपार आई-डी निर्माण को लेकर अहम बैठक हुई
संयुक्त शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हुई समीक्षा, प्रधानाचार्यों को दिए गए आवश्यक निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। जनपद में यू-डायस अपडेट, अपार आई-डी निर्माण एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की अपार आई-डी पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से आज 1 फरवरी 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त शिक्षा निदेशक, देवीपाटन मंडल ने की।
इस बैठक में तरबगंज, बेलसर, वजीरगंज, नवाबगंज, रूपईडीह, इटियाथोक, कटरा बाजार, मुजेहना, पंडरीकृपाल, झंझरी एवं नगर क्षेत्र के समस्त वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हुए। बैठक का आयोजन तीन स्थानों पर किया गया जिसमें संत कबीर इंटर कॉलेज, परसदा, बेलसर, पार्वती देवी इंटर कॉलेज, आर्यनगर, छितौनी, रूपईडीह, सिटी मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज
बैठक में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि वे SO2 फार्म (यू-डायस अपडेट के लिए) और S03 फार्म (आधार संशोधन के लिए) पूर्ण कर आधार एवं एसआर की छायाप्रति संलग्न करते हुए संबंधित बीआरसी पर तत्काल जमा कराएं। इसके अलावा, अपार आई-डी सृजन, ड्रॉप बॉक्स से बच्चों को इम्पोर्ट करने, बीआरसी के आधार अपडेट कैंप में आधार संशोधन कराने और अभिभावकों की बैठक बुलाकर उनकी सहमति लेने के निर्देश दिए गए।
अभिभावकों को अपार आई-डी के महत्व की जानकारी देने और उन्हें आवश्यक सहमति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की भी योजना बनाई गई है।
इस अहम बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा (माध्यमिक), संबंधित शिक्षा क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी (माध्यमिक शिक्षा), शिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, एमआईएस अधिकारी, प्रबंधक, अभिभावक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला परियोजना अधिकारी एवं डीआईओएस डॉ. रामचंद्र ने बैठक में मौजूद सभी शिक्षकों एवं अधिकारियों से अपील की कि वे समय पर यू-डायस अपडेट और अपार आई-डी निर्माण की प्रक्रिया को पूर्ण करें, ताकि छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *