ज्ञानस्थली कॉलेज से निकली एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली और शिविर का आयोजन, युवाओं को दी गई जीवनरक्षक जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा, 15 अक्टूबर 2025।
उ० प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी (UPSACS), लखनऊ के तत्वाधान में चलाए जा रहे सघन जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानास्थली महिला महाविद्यालय, गोण्डा में एचआईवी/एड्स जागरूकता शिविर एवं रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और छात्राओं को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करना और इसके रोकथाम के उपायों की जानकारी देना रहा।
महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की छात्राओं ने हाथों में संदेश लिखी तख्तियाँ लेकर जागरूकता रैली निकाली और लोगों को एचआईवी/एड्स से बचाव के संदेश दिए। “समझदारी की बात, सबके साथ” स्लोगन के साथ निकली इस रैली ने समाज में जागरूकता फैलाने का सार्थक प्रयास किया।
शिविर में एड्स नियंत्रण अनुभाग, दिशा यूनिट के क्लस्टर कार्यक्रम प्रबंधक (मंडलीय) विजयकांत शुक्ल ने छात्राओं को एचआईवी/एड्स, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी-सी, टीबी स्क्रीनिंग और एक्सरे जैसी स्वास्थ्य जांचों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी एक विषाणु है जबकि एड्स एक अवस्था, जिससे समय पर उपचार और जागरूकता से स्वस्थ जीवन संभव है। शुक्ल ने कहा कि एआरटी केंद्र से नियमित एआरवी दवाएं लेने पर संक्रमित व्यक्ति भी सामान्य जीवन जी सकता है। उन्होंने आगे कहा कि एचआईवी संक्रमित मां से बच्चे को संक्रमण से बचाया जा सकता है, जिसके लिए सरकार द्वारा EVTHS (Elimination of Vertical Transmission of HIV/AIDS) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शुक्ल ने यह भी बताया कि एचआईवी के प्रसार के प्रमुख कारण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या ब्लेड का साझा उपयोग और संक्रमित रक्त का चढ़ाया जाना है। इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ. नीलम छाबड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. मौसमी सिंह, डॉ. मनीषा सक्सेना, रंजना मैम, अनु उपाध्याय, सुनीता पांडे, मानवेन्द्र जी एवं सोमेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्राएं और शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं सुरक्षित रहकर समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य जारी रखेंगे।



