छात्राओं ने निकाली फाइलेरिया उन्मूलन जागरूकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की छात्राओं ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत एक भव्य जागरूकता रैली निकाली। रैली महाविद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर गुरु नानक चौक होते हुए पुनः कॉलेज परिसर में आकर समाप्त हुई।
छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर लोगों से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति सजग रहने और समय पर इलाज कराने की अपील की। रैली का नेतृत्व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मौसमी सिंह और डॉ. नीतू सिंह ने किया।
रैली के समापन के बाद कॉलेज में फाइलेरिया उन्मूलन पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में उमरा मेराज, अल्फिया शेख, मरियम खान, बुशरा, अफीफा, राधा, निशा यादव, गोल्डी मिश्रा समेत कई छात्राओं ने आकर्षक एवं प्रेरणादायी पोस्टर प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम के दौरान आर.जे. उन्नति ने फाइलेरिया उन्मूलन के महत्व और बचाव पर विस्तृत भाषण दिया। इस अवसर पर डॉ. आनन्दिता रजत, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सीमा श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि द्विवेदी, कंचनलता पांडेय, सुनीता पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, लक्ष्मी यादव सहित सैकड़ों छात्राएं मौजूद रहीं।



