टीबी हारेगा, देश जीतेगा: सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में जागरूकता रैली निकाली गई
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सोमवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की छात्राओं द्वारा “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” के नारे के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। छात्राओं ने जन-जन को क्षय रोग (टीबी) के प्रति जागरूक करने के लिए एक नाटक का भी प्रभावी मंचन किया।
कार्यक्रम में रेडियो ज्ञानस्थली 89.6 के निदेशक डा. दीपेन सिन्हा ने मानवता का परिचय देते हुए टीबी के आठ मरीजों को गोद लिया और निक्क्षय मित्र बने। उन्होंने मरीजों के पोषण के लिए दी गई पोषण पोटली को कॉलेज की प्राचार्या डा. आरती श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. जय गोविन्द और डा. तन्वी जयसवाल ने संयुक्त रूप से मरीजों को वितरित किया।
इस दौरान रेडियो जॉकी (आरजे) अदनान ने छात्राओं को टीबी से बचाव और उसके उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज पूरी अवधि तक कराना बेहद जरूरी है, ताकि रोग पूरी तरह खत्म हो सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बंधु, डा. नीलम छाबड़ा, डा. हर्पीत कौर, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. मौसमी सिंह, डा. नीतू सिंह, डा. अमिता श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, डा. आशु त्रिपाठी, कंचनलता पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, डा. डी. कुमार, सुबेंदु वर्मा, प्रियंका त्रिपाठी, डा. कुमकुम सिंह, सुषमा सिंह, राजेश मिश्रा, नेहा जयसवाल, सविता मिश्रा, मोनिका श्रीवास्तव और आरजे हरिओम सहित बड़ी संख्या में छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसके मरीजों को सामाजिक सहयोग प्रदान करना था। आयोजकों ने सभी से अपील की कि टीबी के प्रति समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करें और इसके उन्मूलन में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *