टीईटी अनिवार्यता पर बढ़ा आक्रोश, प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को भी प्राथमिक शिक्षक संघ गोंडा ने न्यायालय के उस आदेश जिसमें सभी शिक्षकों को टीईटी परीक्षा को अनिवार्य रूप से पास होना जरूरी किया गया है, पर पुनर्विचार करने की मांग दोहराई है। संगठन ने इसमें सरकार द्वारा हस्तक्षेप कर शिक्षको को टीईटी अनिवार्यता को खतम करने की मांग की गई है। संगठन ने इसके विरोध में अपनी आवाज़ बुलंद की। संघ पदाधिकारियों ने माननीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश अव्यावहारिक, अमानवीय और न्यायहित में प्रतिकूल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक समाज इस आदेश से अत्यधिक आहत है और सरकार को इस विषय में संवेदनशील पहल करनी चाहिए।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह, राजीव कुमार, जनकराम वर्मा, बलजीत वर्मा, राम तीरथ सिंह, निरंकार सिंह, सतीश मिश्रा, राम किंकर सिंह, राजकुमार वर्मा, विजय कुमार, नुरुल हसन, रक्षाराम, अम्बरीष कुमार, संजय कुमार, लखेश्वरी प्रसाद वर्मा, शिवचंद वर्मा, रवि मिश्रा, जुग्गी लाल वर्मा, अमित कुमार सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, अजीत वर्मा, भानु प्रकाश वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, नवल किशोर पांडेय, रामप्रीत, आशुतोष, मनोज कुमार सहित जिलेभर के अनेकों शिक्षक मौजूद रहे। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने इस पर सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो मजबूर होकर आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



