इटियाथोक-श्रीनगर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, क्षेत्रवासियों में हर्ष
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
अभी इस जर्जर हालत में पहुंच गया है बाबागंज-इटियाथोक मार्ग

Gonda News

गोंडा। गोंडा जिले की सबसे खस्ताहाल इटियाथोक-श्रीनगर सड़क के निर्माण को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। शासन ने सोमवार को इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है। करीब 21 किमी लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण पर कुल 72 करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार ने पहली किस्त के रूप में 8 करोड़ 17 लाख रुपये भी जारी कर दिए हैं।

एक दशक से लंबित सड़क के निर्माण का रास्ता साफ 

इटियाथोक-श्रीनगर सड़क मार्ग का निर्माण एक दशक से अधिक समय से लंबित था। इस सड़क की दुर्दशा के चलते राहगीरों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब शासन से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन विनोद त्रिपाठी ने बताया कि शासन से मंजूरी मिल चुकी है और जल्द ही निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से शुरू किया जाएगा।

रंग लाई विधायक विनय कुमार द्विवेदी की पहल 

क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी उर्फ मुन्ना भैय्या ने इस सड़क के निर्माण के लिए लगातार प्रयास किया था। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा था, लेकिन वित्तीय स्वीकृति न मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो सका था। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।

विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह सड़क निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा, “सड़क बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।”

सड़क निर्माण की इस महत्वपूर्ण स्वीकृति की खबर मिलते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। वर्षों से इस जर्जर सड़क से परेशान स्थानीय नागरिकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है।

सड़क निर्माण से जुड़ी प्रमुख बातें:
  • लंबाई: 21 किमी
  • कुल लागत: 72.64 करोड़ रुपये
  • पहली किस्त जारी: 8.17 करोड़ रुपये
  • निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू

इटियाथोक-श्रीनगर सड़क का निर्माण शुरू होते ही क्षेत्र के लाखों लोगों को राहत मिलेगी। इससे न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *