दुस्साहस: सेना के जवान के ससुर से 45 हजार की साइबर ठगी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बल्दूपुरवा गांव में साइबर ठगों ने सेना के जवान के ससुर को शातिर तरीके से निशाना बनाते हुए 45 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित स्वामीनाथ तिवारी ने पुलिस और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
स्वामीनाथ तिवारी के मुताबिक उनकी बेटी की शादी सेना के जवान से हुई है। बेटी के बच्चे के जन्मदिन पर उनकी पत्नी गोंडा गई हुई थीं और वह घर पर अकेले थे। गुरुवार को उनके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिखाई दिया। उस व्यक्ति ने उनके दामाद का नाम लेकर कहा कि वह रेप के मामले में फंसे हैं और उनकी नौकरी खतरे में है।
वीडियो कॉल पर व्यक्ति ने कहा कि उनके दामाद को अधिक मारपीट की गई है और उन्हें बचाने के लिए 60 हजार रुपये तुरंत जमा करने होंगे। डर और भावनात्मक दबाव में आकर तिवारी ने स्थानीय बैंक से 45 हजार रुपये निकालकर पास के सीएससी केंद्र से बताए गए खाते में जमा कर दिए।
बाद में जब तिवारी ने अपनी पत्नी और बेटी से बात की, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। देर शाम उन्होंने धानेपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी
साइबर ठगी के इस मामले ने एक बार फिर डिजिटल धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे को उजागर किया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान कॉल पर बिना पुष्टि के पैसे न भेजें और इस तरह की घटनाओं की तुरंत सूचना दें।



