सख्ती: पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का पालन अनिवार्य करने की हिदायत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
यातायात नियमों के उल्लंघन पर आम जनता का चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को भी अब अपनी आदतें सुधारनी होंगी। देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमित पाठक ने रविवार शाम सख्ती दिखाते हुए खुद यातायात नियम तोड़ने पर महराजगंज चौकी प्रभारी की बुलेट बाइक का चालान कराया। इस दौरान 120 अन्य वाहनों के चालान भी किए गए, जबकि 20 गाड़ियां सीज कर दी गईं।
अभियान में अतिक्रमण हटवाया, चालान काटे गए
डीआईजी अमित पाठक ने रविवार शाम पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात और अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाया। अतिक्रमण करने वालों को कड़ी हिदायत दी गई कि दोबारा ऐसा न करें। साथ ही, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान काटा गया।
बिना हेलमेट और मॉडिफाइड साइलेंसर पर फंसे चौकी प्रभारी
उतरौला रोड पर गुड्डूमल चौराहे के पास महराजगंज चौकी इंचार्ज दिनेश राय बिना हेलमेट लगाए मॉडिफाइड साइलेंसर वाली बुलेट से गुजर रहे थे, तभी डीआईजी की नजर उन पर पड़ी। डीआईजी ने तत्काल उन्हें रोका और सीओ नगर को निर्देशित कर उनका चालान करने को कहा।
“पुलिस को पहले खुद नियमों का पालन करना चाहिए”
डीआईजी अमित पाठक ने सख्त लहजे में कहा, “यदि हम यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो जनता से भी ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर सकते। सभी पुलिसकर्मियों के पास ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होना चाहिए। वाहन चलाते समय सभी कागजात साथ रखें और हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।”
डीआईजी के इस कदम से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। उनके इस सख्त रवैये को यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक बड़ा संदेश माना जा रहा है।



