डीएम नेहा शर्मा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान का ज़ोर, ग्राम चौपालों में देशभक्ति का माहौल

सीडीओ एम अरुंमोली, डीसी एनआरएलएम जेएन राव समेत जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

**गोण्डा**: जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अगुवाई में पूरे जिले में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए ज़बरदस्त प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार को विकासखंड बेलसर के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्राम चौपालों में तिरंगा का गौरवशाली इतिहास और उसकी महत्ता पर जोर दिया गया।

चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत धनईपट्टी के कंपोजिट विद्यालय, ग्राम पंचायत सिंहपुर के प्राथमिक विद्यालय कुरहा, ग्राम पंचायत नगदही के पंचायत भवन, ग्राम पंचायत खमरौनी के प्राथमिक विद्यालय, और ग्राम पंचायत पकवानगांव के पंचायत भवन में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुंमोली, और ‘हर घर तिरंगा’ समिति के नोडल अधिकारी जेएन राव मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों, महिलाओं, पुरुषों, वरिष्ठ नागरिकों, और बच्चों को तिरंगे के आन, बान, और शान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में तिरंगे के महत्व और इसके पीछे छिपी राष्ट्रप्रेम की भावना को भी साझा किया। साथ ही, लोगों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नेहा शर्मा ने कहा, “तिरंगा हमारे देश की शान है। इसे हर घर में फहराना हमारे देश के प्रति सम्मान और गर्व को दर्शाता है।”

चौपालों में उपस्थित जनसमूह ने जिलाधिकारी की बातों से प्रेरणा ली और ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम ने लोगों को राष्ट्रध्वज की महत्ता के बारे में जागरूक किया, उनमें देशभक्ति की भावना प्रबल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *