*बैठक में एआरपी द्वारा सपोर्टिंग सुपरवीजन सही से न करने पर डीसी एआरपी को मिली चेतावनी कार्य में लायें सुधार*
*डीएम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये आवश्यक निर्देश*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए कि विभाग के सभी 19 पैरामीटर पर समय से कार्यों का सम्पादन कराया जाय।
डीएम ने अतिरिक्त कक्ष निर्माण, मिड डे मील, विद्यालयों में विद्युतीकरण, बीआरसी की मरम्मत और ऑपरेशन कायाकल्प के 19 पैरामीटर की समीक्षा की। उन्होंने जिला और ब्लॉक टास्क फोर्स के अधिकारियों को निर्धारित निरीक्षण लक्ष्य पूरा करने की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने कहा कि निपुण भारत मिशन में प्रदर्शन के अनुसार खंडशिक्षा अधिकारियों की सूची बनाई जाए, ताकि जिम्मेदारी तय की जा सके। इसके अलावा, कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया गया कि विद्यालयों का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए और गुणवत्ता से समझौता न किया जाए।
बैठक में एआरपी द्वारा की जा रही सपोर्टिंग सुपरवीजन कार्य संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी एआरपी को कड़ी चेतावनी देते हुए कार्यों में सुधार लाने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रश्मि वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, प्राचार्य डायट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीएसओ सुनील सिंह , डीपीओ मनोज कुमार मौर्या कार्यक्रम विभाग, खण्डशिक्षा अधिकारी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *