*👉डीएम ने मिश्रौलिया क्रासिंग ओवरब्रिज के कार्यों के प्रगति का लिया जायजा*
*👉ओवरब्रिज के कार्यों में प्रगति लाकर समय से करें तैयार-जिलाधिकारी*
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News :
सोमवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मिश्रौलिया रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज पर चल रहे सेतु निर्माण के कार्यों की प्रगति का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां पर उपस्थित रेलवे एवं सेतु निगम तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओवरब्रिज पर चल रहे कार्यों में तेजी लाकर निर्धारित समय से तैयार करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही उन्होंने सेतु निगम व रेलवे के अधिकारियों से कहा है कि आपस में संवाद स्थापित करते हुए बचे हुए कार्यों को समय से पूर्ण करायें।
इसके साथ ही उन्होंने वहां पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए
कि क्रासिंग के आस पास खराब व गढ्ढायुक्त सड़कों को तत्काल सही कराकर हमको अवगत करायें। ताकि जनसमान्य के आवागमन में किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, रेलवे के अधिकारी, सेतु निगम के संबंधित अधिकारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



