**आर्यनगर में सद्दाम मेडिकल हॉल पर जिला औषधि निरीक्षक का औचक निरीक्षण, दो दवाइयों के नमूने जांच के लिए भेजे गए**
मेडिकल स्टोर से जुड़ा एक वीडियो हुआ था वायरल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News ::
*गोण्डा, 27 अगस्त– जिलाधिकारी के आदेशानुसार वायरल वीडियो के आधार पर सद्दाम मेडिकल हॉल की शिकायत की जांच के लिए मंगलवार को जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने आर्यनगर स्थित सद्दाम मेडिकल हॉल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि फर्म के पास वैध लाइसेंस है।
हालांकि, निरीक्षण के समय फर्म के प्रोपराइटर मौजूद नहीं थे, और जांच उनके कर्मचारी वसीर अहमद की उपस्थिति में की गई। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में किसी भी प्रकार की नारकोटिक्स औषधियां नहीं पाई गईं।
फिर भी, दो औषधियों को रैंडम रूप से संग्रहित कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। निरीक्षक ने जांच के दौरान कुछ कमियों को आख्या पर अंकित किया और सहायक आयुक्त औषधि, देवीपाटन मंडल को कारण बताओ नोटिस हेतु भेजा गया।
ड्रग इंस्पेक्टर रजिया बानो ने बताया कि सभी अभिलेखों के सत्यापन तक प्रतिष्ठान में दवाओं की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।



