ड्रोन के जरिए अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा, गोंडा में 10,000 किलो लहन नष्ट
जिलाधिकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा: जनपद गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। शनिवार, 1 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में आबकारी विभाग की टीम ने थाना नवाबगंज क्षेत्र के जैतपुर माझा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापेमारी में ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की गई और अवैध शराब के ठिकानों को चिन्हित किया गया। अभियान के दौरान 10,000 किलो लहन को नष्ट कर दिया गया, साथ ही कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया।
ड्रोन बना आबकारी विभाग का नया हथियार
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे इस सघन अभियान में ड्रोन तकनीक ने बड़ी भूमिका निभाई। जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि अब छापेमारी अभियानों को और प्रभावी बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे अवैध शराब निर्माण के अड्डों की सटीक लोकेशन मिल जाती है, जिसके बाद टीम तत्काल कार्रवाई करती है।
गोंडा में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी
अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब के कारोबार को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। ड्रोन की सहायता से आबकारी विभाग अब और प्रभावी तरीके से अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की रणनीति अपना रहा है।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।



