गोंडा: 23 दिसंबर को डीआईओएस दफ्तर पर तदर्थ प्रधानाचार्यों के समर्थन में होगा विशाल धरना प्रदर्शन
माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के संगठन प्रधानाचार्य परिषद ने तैयार की आंदोलन की रणनीति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News

गोंडा। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की गोंडा इकाई तदर्थ प्रधानाचार्यों के समर्थन में उतर आई है। संगठन ने आंदोलन का एलान कर दिया है। 23 दिसम्बर को डीआईओएस विनियमितीकरण के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन होगा जिसमें और अन्य जनपदीय समस्याओं को भी आंदोलन के मुद्दे के रूप में शामिल किया गया है।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह और जिला मंत्री सहदेव सिंह करेंगे। परिषद ने जानकारी दी है कि धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य तदर्थ प्रधानाचार्यों के विनियमितीकरण से संबंधित मांगों को मजबूती से उठाना और जनपद की अन्य समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना है।

धरने के दौरान अपराह्न 3 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जाएगा। परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक से अनुरोध किया है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित रहें और ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक प्रेषित करें।

परिषद की प्रमुख मांगों में तदर्थ प्रधानाचार्यों का विनियमितीकरण। जनपद की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान। शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के हितों की रक्षा।
परिषद ने सभी प्रधानाचार्यों और शिक्षकों से इस धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है। जिला मंत्री सहदेव सिंह ने कहा कि यह आंदोलन प्रधानाचार्यों और शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई है।
जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह और जिला मंत्री सहदेव सिंह ने सभी शिक्षकों से एकजुट होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन शिक्षकों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने और उनके समाधान का मार्ग प्रशस्त करेगा।जि

ला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह, प्रदेशीय प्रवक्ता एवं जिला मंत्री सहदेव सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन को धार दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *