प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवदादता
Gondanews:दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र झंझरी, दर्ज़ीकुआँ, गोण्डा पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा *मेडिकल ऐसेसमेंट कैंप* का आयोजन किया गया।
जिसमे जिला चिकित्सालय, गोण्डा से गठित मेडिकल बोर्ड की टीम जिसमे डा० पी एन सिंह – ऑर्थोपेडिक सर्जन, डा० पी एन राय – ई एन टी सर्जन व नेत्र सर्जन द्वारा प्रतिभाग करते हुए कैंप मे आये हुए लगभग 64 बच्चों का परीक्षण किया गया। जिसके सापेक्ष ऑर्थोपेडिक के 20, श्रवण बधिता के 08 तथा दृष्टि बधिता के कुल 05 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया गया।
इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर रवि प्रताप सिंह, संजय पाण्डेय, सुनीत कुमार मिश्रा, चंद्रसेन पाठक, विनय सिंह, राम सुख वर्मा, सोनी सिंह सहित विभिन्न अध्यापको ने सहयोग किया।



