प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*पेराई की तैयारी हुई पूरी*
*किसानों के गन्ना मूल्य के त्वरित भुगतान की रणनीति बनी*
Gonda News ::
जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के बाद पेराई सत्र 2023-24 के लिए जिले की चीनी मिलों द्वारा पेराई का कार्य शुरू किया जाएगा। ऐसे में गन्ना किसान भाइयों से अनुरोध है कि गन्ना आपूर्ति करने से पूर्व सुनिश्चित कर लें। किसानों से संबंधित जानकारी के लिए ई-गन्ना ऐप वेबसाइट एवं समिति/चीनी मिल पूछताछ केंद्र से जानकारी प्राप्त करें। खासकर मोबाइल नंबर, बैंक खाता, जमीन के हिसाब से आदि अपडेट करें। डीसीओ श्री सिंह ने कहा कि इसके साथ ही किसान भाइयों को यह भी सूचित किया जाता है कि शरद ऋतु की बुआई का काम चल रहा है. अधिकांश किसानों से अनुरोध है कि वे यथासंभव शरद ऋतु का गन्ना बोयें, बुआई करें ताकि उन्हें गन्ना आपूर्ति में सुविधा मिल सके। यदि कोई किसान भाई गन्ना आपूर्ति करना चाहता है। यदि किसान व्यवस्था, क्रय, केन्द्र आदि में परिवर्तन चाहते हैं तो मिल संचालन प्रारम्भ करने से पूर्व सम्बन्धित से सम्पर्क करें। गन्ना समिति में करा लें। अन्यथा बाद में कोई भी संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा। उक्त का अतिरिक्त किसान भाईयों को भी विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि जिले का गन्ना गोण्डा, मैजापुर, कर्नलगंज, नवाबगंज, मनकापुर एवं गौरा चौकी में विकास समिति लि. की स्थापना फार्म मशीनरी बैंक में उपलब्ध उपकरणों जैसे मल्चर, मोल्डबोर्ड प्लाऊ आदि को किराए पर लेने पर इसे प्रति घंटा की दर से प्राप्त किया जा सकता है तथा समाज में कीटनाशक उपलब्ध हैं। कार्टैप, फिप्रोनिल, क्लोरपाइरीफोस, इमिडक्लोरोपिड आदि और जिंक सल्फेट और नैनो यूरिया इत्यादि प्राप्त किये जा सकते हैं।
डीसीओ ने कहा कि किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे अपनी-अपनी समितियों से संपर्क करें। किसान गन्ना विकास परिषदों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह



