**देवीपाटन मंडल की नवागत खाद्य उपायुक्त विजय प्रभा ने संभाला कार्यभार, योजनाओं की प्रगति को बताया प्राथमिकता**
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। देवीपाटन मंडल की नई खाद्य उपायुक्त के रूप में विजय प्रभा ने शनिवार को मंडल मुख्यालय पर पहुंचकर अपने कार्यभार का विधिवत रूप से ग्रहण किया। इससे पहले वह लखनऊ स्थित जवाहर भवन में तैनात थीं। सत्येंद्र कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद यह पद विजय प्रभा को सौंपा गया है, जिनका प्रमोशन जॉइंट कमिश्नर के रूप में प्रयागराज के लिए किया गया है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त विजय प्रभा ने कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बैठक की और शासन की योजनाओं की प्रगति और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों को अंजाम दिया जाएगा।
अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट करते हुए नवागत उपायुक्त ने बताया कि श्रमिकों के राशन कार्ड, राशन कार्डों की केवाईसी, रिक्त दुकानों का चयन, शत प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण और राशन कार्ड की सीडिंग उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी कि सरकार के प्राथमिकताओं वाले कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बैठक में कार्यालय कर्मचारी शिवाकांत वर्मा, विकास कुमार, संदीप सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।



