दिवाली पर देश के महानायकों को कॉग्रेस नेताओं ने किया याद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
जिला कांग्रेस कार्यालय में दीपावली के पावन पर्व पर 31 अक्टूबर को राष्ट्र निर्माता भारत रत्न पूर्व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और देश की प्रथम महिला प्रधानमत्री भारत रत्न स्व इंदिरा गांधी की पुण्यतिथितथा महान स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर माल्यार्पण, विचार गोष्ठी और मिष्ठान वितरण किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने राष्ट्र निर्माता देश के पूर्व प्रधानमंत्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सरदार पटेल वह शख्सियत थे जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए राष्ट्रीय विरोधी संगठन की संज्ञा दी थी रियासतों को और जम्मू कश्मीर को भारत में विलय कराकर राष्ट्र का निर्माण किया था 1947 से दिसंबर 1950 तक नेहरू जी के कंधे से कंधा मिलाकर मजबूत राष्ट्र की नींव रखी थी।
देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री लौह महिला और खून की अंतिम बूंद तक देश सेवा का संकल्प लेने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा अमेरिका और चीन जैसे शक्तिशाली देश के प्रबल विरोध के बावजूद भी पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश का निर्माण करने वाली इंदिरा जी को शत शत नमन ।
महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी जयंती पर कोटि-कोटि नमन
इस अवसर पर प्रवक्ता शिवकुमार दुबे विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुभाष पांडे अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष सगीर खान सेवादल के अध्यक्ष प्रदुमन शुक्ला सभासद शाहिद अली कुरेशी, राजू सेवादल ने गोष्ठी में सरदार पटेल, इंदिरा जी, और आचार्य नरेंद्र देव जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तृत जानकारी दी
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रफी रैनी पीसीसी जलील अहमद खान वरिष्ठ नेता ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव, जिला महासचिव अरविंद शुक्ला चांद खान वरिष्ठ नेता वाजिद अली जिला सचिव सलीम कुरैशी, मो वसीम, दशरथ कुलदीप, टी एन फारुकी अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव शादाब खान युवा सचिव निजाम हाशमी ब्लॉक अध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,धर्मराज सिंह, बृज किशोर पांडे,हरीराम वर्मा, अवसार अहमद, अब्दुल्ला खान, विजय गुप्ता, शिवप्रसाद मिश्र , जानकी देवी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित रहे
अंत में जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने उपस्थित सभी जनों को मिठाई खिलाते हुए दीपावली के पावन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए पंच दिवसीय प्रकाश पर्व की मंगलकामना की



