प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा, संवाददाता।शिक्षक दिवस पर मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय पूरे मोहन बेलसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बच्चों ने अपने गुरुजनों को ढेर सारा प्यार और उपहार दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। काजल की शिव बंदना, नैंसी का राष्ट्रीय गीत, सैफरजा की कौव्वाली, अंशिका के लोकगीत ने सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक विजय कुमार चौहान मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बेलसर ने बच्चों को सर्वपल्ली डा राधाकृष्णन के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और बच्चों एवम शिक्षक के लिए उनके योगदानों का भी विवरण दिया।
इंचार्ज प्रधानाध्यापक सुधीर सिंह ने शिक्षक की महत्ता पर चर्चा करते हुए डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन की कुछ घटनाओं का उल्लेख किया।
विद्यालय के सहायक अध्यापक राम करन उपाध्याय ने सर्वपल्ली डा. राधाकृष्णन के जीवन के कुछ प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करके बच्चों के मन मस्तिष्क को जीवन में आगे बढ़ने हेतु उद्वेलित एवम प्रेरित कर दिया।
इस अवसर पर शिक्षिका पुष्पा चौहान, ममता श्रीवास्तव, अध्यक्षवि प्र समिति अशोक दूबे,चंद्र प्रकाश दुबे,राम कुमार आदि अभिभावक भी उपस्थित रहे।



