सुर संग्राम के ग्रैंड फिनाले में होगा सुरों का महामुकाबला, 28 प्रतिभागियों के बीच खिताबी जंग आज
नंदिनी के इंडोर स्टेडियम में जुटेंगे हजारों संगीत प्रेमी, पवन सिंह के गीतों से सजेगी महफिल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

संत पागलदास की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय गायन प्रतियोगिता का समापन सोमवार को नंदिनी के इंडोर स्टेडियम में होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में कुल 28 प्रतिभागी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इनमें सीनियर वर्ग से 19 और जूनियर वर्ग से 8 प्रतिभागी शामिल हैं।

रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल का उद्घाटन पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के युवाओं में छिपी प्रतिभा को निखारने और उन्हें एक बेहतर मंच देने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडिशन में हिस्सा लिया था।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने रविवार देर शाम ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। सीनियर वर्ग की फिल्मी कैटेगरी में अंजली गुप्ता, शिवांश मिश्रा, निहारिका गुप्ता, आयुषी चौधरी, अपूर्वा सोनी, अंशुमान मौर्य, अंशिका सिंह, जगजीत मौर्य, उमंग गुप्ता और विष्णु मिश्रा ने फाइनल में जगह बनाई।

वहीं सीनियर वर्ग की नॉन-फिल्मी कैटेगरी में उमा शंकर मौर्य, सुमित त्रिपाठी, सगुन श्रीवास्तव, राजकुमार दास, वरुण बहार, रोली वर्मा, सुधांशु दुबे, मुकेश प्रेमी और स्वास्तिक श्रीवास्तव ने अपना दमखम दिखाया।

जूनियर वर्ग की फिल्मी कैटेगरी में राजविका रणवीर, शाश्वत विशेन, अगस्त्या सिंह, आयुष मिश्रा, शौर्य मिश्रा, आद्या त्रिवेदी, जबकि नॉन-फिल्मी कैटेगरी में श्रेष्ठ मिश्रा और तेजस्विनी पांडे ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह मुख्य अतिथि और निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। उनकी मौजूदगी में सुरों का यह संग्राम और भी यादगार बन जाएगा। पवन सिंह की गायकी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजकों ने दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए हजारों लोगों के बैठने की व्यवस्था की है।

रविवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नवोदित गायकों के उत्साहवर्धन के लिए कई माननीय शामिल हो रहे हैं। इस मौके पर बलरामपुर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, एमएलसी अवधेश प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुमीत भूषण सिंह, पूर्व मंत्री मंजू सिंह, पंकज सिंह (वजीरगंज), अनिल पांडे, अमरीश प्रताप सिंह आदि विशिष्ट अतिथि हैं ।

निर्णायक मंडल ने किया शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में शामिल अनुराग भोलिया और मुकेश सिंह ने भी अपनी मधुर प्रस्तुति से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने प्रतियोगिता में एक नया रंग भर दिया। आयोजकों की ओर से बताया गया कि इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र के युवाओं को एक बड़ा मंच मिलेगा और उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सकेगी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *