अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छ सारथी क्लब के आयोजन में बच्चों की रचनात्मकता का अनूठा प्रदर्शन
नगर पालिका अध्यक्ष रामजी लाल ने किया सम्मानित
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
**कर्नलगंज:** अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कर्नलगंज के स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा 7 से 11 अगस्त तक आयोजित स्वच्छ पाठशाला 2.0 कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और नवाचार का शानदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, कन्हैलाल इंटर कॉलेज, और विवेकानंद विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने चित्रकला और कबाड़ से जुगाड़ जैसी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
आज, अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर नगर के ब्रांड एम्बेसडर श्री राम जी लाल मोदनवाल (अध्यक्ष प्रतिनिधि) और श्री राजाराम जी (प्रधानाचार्य, कन्हैयालाल इंटर कॉलेज) ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके हौसले को बुलंद किया और उन्हें समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का संदेश दिया।
इस कार्यक्रम ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता को निखारा, बल्कि स्वच्छता के प्रति उनकी जागरूकता भी बढ़ाई। आयोजन को व्यापक रूप से सराहा गया, और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों को जारी रखने पर जोर दिया गया, ताकि बच्चों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के और अधिक अवसर मिल सकें। कार्यक्रम की सफलता पर सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को हार्दिक बधाई दी गई।



