प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
कुछ दिन पूर्व नारायण हॉस्पिटल में काम कर रहे नर्सिंग सहायक अंकित तिवारी ग्राम सभा अचलपुर थाना मोतीगंज के निवासी की दर्दनाक हत्या के पीड़ित परिजनों से राष्ट्रीय छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने मुलाकात की। मृतक के घर पहुंच कर अंकित तिवारी को श्रद्धांजलि दी तथा पीड़ित परिवार से मिलकर दुख को बांटने का प्रयास किया व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि इस लड़ाई को राष्ट्रीय छात्र पंचायत लड़ेगा और इसके पीछे जितने भी दोषी लोग हैं उनको जब तक सलाखों के पीछे नहीं भिजवाया जाएगा तब तक राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ता चैन से बैठेंगे। कहा कि पूरे गोंडा के लिए शर्म की बात है कि एक 23 साल के युवक को इतनी दरिंदगी से मारा गया है उसकी आंखें फोड़ दी गई है और पूरा का पूरा जिला प्रशासन खामोश बैठा हुआ है अगर जल्द से जल्द इन दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो इसके लिए हम बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी गोंडा जिला प्रशासन की होगी व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया की हमने अपना भाई खोया है और इस भाई के लिए हम सभी लोग लड़ाई लड़ेंगे इसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से दिया गया है और अगर जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो हमारे पास भगत सिंह वाले भी रास्ते हैं हम उसे तरफ भी बढ़ेंगे क्योंकि हमारे आदर्श भगत सिंह ही है इस अवसर पर रंजीत पांडे, जाहिद खान, प्रिंस कुमार ,अक्षय मिश्रा, राजेश मौर्य, मुरलीधर तिवारी आदि कई लोग उपस्थित रहे।



