जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, प्रभारी राम जियावन ने दिलाई शपथ
गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल में हुआ भव्य आयोजन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने की उपस्थिति
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा।
जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को गांधी पार्क स्थित टाउन हॉल परिसर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक राम जियावन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

जिला कॉर्डिनेटर अरशद खुर्शीद एवं कु. मीता गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इसी क्रम में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शाहिद अली कुरैशी के नेतृत्व में शहर कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान कर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का कुशल संचालन मीडिया प्रभारी शिव कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर जिले और शहर के तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद मिश्रा, आईसीसी सदस्य अरशद लोदी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह, सेवादल के प्रदुम्न शुक्ला, डिंपल सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी, तौवाज खान, अब्दुल रहमान, डॉ. जितेंद्र, संतोष ओझा, अभिषेक तिवारी, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, हनुमान प्रसाद, मुजीब अहमद, ज्ञान चंद्र श्रीवास्तव ‘ज्ञान’, खालिद अख्तर, मुकेश सोनी, सुभाष चंद्र पांडेय, इरशाद अहमद, केटी तिवारी, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, निजाम हाशमी, राम जय सिंह, पंचम राम, शहजादे मेवाती, जगदीश यादव, अरुण गौतम, वेद प्रकाश सिंह, मुन्ना सहारा, निशा, निशा खातून, शाहिदा अंजुम समेत जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के समस्त नवगठित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम के उपरांत राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद जिला प्रभारी राम जियावन के निर्देश पर समारोह का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *