नवरात्रि के लिए खाद्य सामग्री की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु बैठक, 12 अक्टूबर तक चलेगा अभियान
खाद्य सुरक्षा विभाग के अफसरों ने की व्यापरियों संग बैठक
तय हुआ कि अशुद्ध खाद्य पदार्थ बिक्री करने वालों को विभाग को दी जाएगी सूचना, फौरन जांच होगी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, देवीपाटन मंडल – आगामी नवरात्रि पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा को लेकर खाद्य सामग्री की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु गुरुवार को कार्यालय सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक आयुक्त ने की, जिसमें क्षेत्र के प्रमुख व्यापारी संगठन के पदाधिकारी और फुटकर व्यापारियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नवरात्रि के दौरान बाजार में बिकने वाली कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, दूध, खोआ, घी, पनीर आदि खाद्य पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित की जाएगी। व्यापारी संगठन ने संकल्प लिया कि सभी फुटकर व्यापारियों को सूचित कर उन्हें निर्देशित किया जाएगा कि वे केवल विश्वसनीय निर्माताओं से बिल पर ही इन उत्पादों की खरीदारी करें।
इसके साथ ही, बाजार में किसी भी संदिग्ध खाद्य सामग्री की बिक्री की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन भी किया गया है। ये टीमें 12 अक्टूबर तक बाजार में सतत निगरानी रखते हुए नियमित चेकिंग अभियान चलाएंगी।
इस अवसर पर अभिहित अधिकारी अजित मिश्रा, व्यापारी नेता भूपेन्द्र आर्या, शिव सोनी, दिलीप अग्रवाल, अमरनाथ गुप्ता, अनिल अग्रवाल, जगदीश रायतानी, महेश अग्रवाल, रोहित सोमानी, हमीद अली रायनी समेत कई फुटकर कारोबारी मौजूद रहे। सभी ने खाद्य सुरक्षा को प्राथमिकता देने और उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।



