नवागत खंड शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों ने किया स्वागत
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा । ब्लॉक संसाधन केंद्र इटियाथोक में बुधवार को नवागत खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय का शिक्षकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. अखिलेश शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने उन्हें बुके भेंट कर सम्मानित किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री चंद्र प्रकाश वर्मा ने माल्यार्पण कर खंड शिक्षा अधिकारी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष देव प्रभाकर पांडे, अनुराग मिश्र, क्रांति शुक्ल, अभिषेक तिवारी, अमित त्रिपाठी, मो. रफी, विनोद कुमार तिवारी, शिवाकांत शुक्ल, सादिक अली, आशीष शुक्ल और हृदय नारायण सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवागत अधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई। कार्यक्रम का संचालन संगठन के मीडिया प्रभारी अरुण मिश्र ने किया और उन्होंने ही इस जानकारी को साझा किया।



