**मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन का स्वागत, सफाई नेताओं ने गमला भेंट कर व्यक्त की शुभकामनाएं**
Gonda News :
आज नवागत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अंकिता जैन का शहर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों के नेताओं ने उन्हें गमला भेंट कर शुभकामनाएं दीं। अंकिता जैन ने अपनी नई जिम्मेदारी संभालते हुए सभी से परिचय प्राप्त किया और हर स्तर पर सहयोग देने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में सफाई नेता देवमणि शुक्ला, अमोद कुमार मिश्रा, सुधीर गौतम समेत कई कर्मचारी उपस्थित रहे।



