जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 13 अगस्त तक करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
गोंडा के छात्र-छात्राओं को मिला सुनहरा मौका, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 पढ़ने वाले विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
जवाहर नवोदय विद्यालय, मनकापुर, गोंडा में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। विद्यालय प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब अभ्यर्थी 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले से तय अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करते हुए छात्रों को एक और मौका प्रदान किया गया है, ताकि वे प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकें।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर0 पी0 यादव द्वारा जारी पत्र के अनुसार, यह अवसर विशेष रूप से गोंडा जनपद के निवासी छात्रों के लिए है, जो वर्तमान में मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 5 में अध्ययनरत हैं। ऐसे विद्यार्थी अब ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र-छात्राएं https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। यह परीक्षा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा संचालित की जाती है और इसमें चयनित विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, आवास व भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है।

विद्यालय प्रशासन ने जिले के सभी समाचार पत्रों से इस सूचना को जनहित में प्रकाशित करने की अपील की है, ताकि अधिक से अधिक पात्र विद्यार्थी इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकें।

प्रमुख तथ्य:

  • आवेदन की नई अंतिम तिथि: 13 अगस्त 2025
  • पात्रता: गोंडा जनपद के निवासी, कक्षा 5 में मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययनरत छात्र
  • आवेदन माध्यम: केवल ऑनलाइन
  • पंजीकरण लिंक: https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration

नोट: छात्रों को समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है, ताकि तकनीकी समस्याओं से बचा जा सके।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *