जनप्रतिनिधियों ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बेटियों ने कहा – “मेहनत रंग लाई, अब समाज की सेवा करेंगे”
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा।
कड़ी मेहनत और संघर्ष का परिणाम आखिरकार सामने आ ही गया। गोंडा जिले की 37 बेटियों ने बाल विकास विभाग में मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) पद पर चयनित होकर अपने सपनों को पंख दिए। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित भव्य समारोह में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर बेटियों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास की चमक साफ झलक रही थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा, वहीं गोंडा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, विधायक कर्नलगंज अजय कुमार सिंह, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडेय, विधायक गौरा प्रभात कुमार वर्मा, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवचयनित मुख्य सेविकाओं को यह सौभाग्यपूर्ण क्षण प्रदान किया।

बेटियों ने सरकार की पारदर्शी प्रक्रिया को दिया श्रेय

सभी नवचयनित मुख्य सेविकाओं ने अपनी सफलता को मुख्यमंत्री योगी सरकार की पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि आज मेहनत रंग लाई और उन्हें समाज सेवा का अवसर मिला। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा – “हम सरकार के इस अवसर के लिए आभारी हैं, अब समाज की सेवा ही हमारा पहला लक्ष्य होगा।”

सफलता पाने वाली बेटियाँ

जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई, उनमें रुपाली शुक्ला, मंजू मौर्य, सपना मौर्य, सरिता पासवान, नेहा परवीन, प्रियंका, अनुपम मिश्रा, रंजन सिंह, नीलू, प्रीति भारती, रागिनी देवी, किरण देवी, पिंकी सिंह, शशिबाला सिंह, प्रीति सिंह, दिव्या पाठक, सोनी तिवारी, प्रियंका मिश्रा, सविता त्रिपाठी, गायत्री, सृष्टि पांडेय, हिमानी पांडेय, तसमिया, शाइली, निधि पांडेय, कोमल श्रीवास्तवा, ज्योति वर्मा, हर्षिता सिंह, रिम्पी सिंह, प्रीति पांडेय, शमा परवीन, गरिमा त्रिपाठी, नेहा, दीपिका पांडेय, लक्ष्मी यादव, शिवानी साहू, मीनाक्षी सोनी और मानसी शुक्ला शामिल हैं।

समारोह में इनकी रही गरिमामयी मौजूदगी

कार्यक्रम में सीडीपीओ झंझरी राम प्रकाश मौर्य, सीडीपीओ कर्नलगंज महेंद्र वर्मा, सीडीपीओ पंडरी कृपाल अभिषेक दुबे, सीडीपीओ नवाबगंज रमा सिंह, सीडीपीओ नीतू रावत के अलावा बाल विकास विभाग के प्रधान सहायक प्रभोध शेखर श्रीवास्तव, प्रधान सहायक ज्ञानेंद्र शरण, प्रधान सहायक रंजीत, कनिष्ठ सहायक सौरभ यादव, कनिष्ठ सहायक प्रभाकर श्रीवास्तव, जिला समन्वयक राजकुमार, जिला परियोजना सहायक सरोज तिवारी, परियोजना समन्वयक इमरान अली, परियोजना समन्वयक अतुल सिंह, परियोजना समन्वयक नंद कुमार मौर्य, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अतुल कुमार यादव, पिंकी यादव आदि रही।

अतिथियों का स्वागत और आभार ज्ञापन जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार ने किया। मंच संचालन सीडीपीओ अभिषेक दुबे और रमा सिंह ने किया।

कार्यक्रम एक नज़र में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *