नव वर्ष की धूम: गोंडा में बच्चों ने खेलकूद और प्रतियोगिताओं से सजाया नया साल
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा जिले के पंतनगर स्थित उद्यान विभाग के मुख्य परिसर में नव वर्ष का उत्सव बच्चों के लिए खास बना। उद्यान और पार्क में बच्चों ने जमकर खेलकूद किया और एक-दूसरे को “हैप्पी न्यू ईयर” कहकर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी रश्मि शर्मा ने बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया। प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रश्मि शर्मा ने बच्चों को स्वच्छता अपनाने और स्वस्थ जीवनशैली की सलाह देते हुए कहा कि वे जंक फूड से बचें और घर में बनने वाली ताजी सब्जियों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
इस आयोजन ने बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का संदेश भी दिया।



