*लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से 01 लोगों ने नामांकन फार्म लिया, कैसरगंज से 10 लोगों ने नामांकन फार्म लिया*
*लोकसभा गोण्डा से 02 तथा कैसरगंज 01 प्रत्याशी ने किया नामांकन*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
 26 अप्रैल से जिले के दो लोकसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया में बृहस्पतिवार को लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 01 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है, तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज से 10 लोगों ने नामांकन फार्म लिया हैं। इसी क्रम में राजाराम निवासी भोपतपुर दुर्जन पुर तरबगंज ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा गोण्डा से एक सेट फार्म लिया, अरुण कुमार सेन निवासी निकट खोया मण्डी नवाबगंज ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा ने स्वयं लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय एक सेट फार्म लिया, विनय सिंह निवासी- 85 नवाबगंज गोण्डा ने निर्दलीय लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया, संजीव कुमार सिंह निवासी विश्ननोहरपुर नवाबगंज ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया, विनीत कुमार सिंह निवासी विश्ननोहरपुर नवाबगंज ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म निर्दलीय लिया, रेखा भूषण निवासी नरायण नगर इन्दिरा नगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया किसान क्रांति दल पार्टी से, सुरेश मिश्रा निवासी आवास विकास कालोनी गोण्डा ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया संभावित भाजपा, चन्द्र प्रकाश सिंह निवासी सोनौली मोहम्मद पुर ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया निर्दलीय, करन भूषण सिंह निवासी विश्ननोहरपुर नवाबगंज ने लोकसभा कैसरगंज से चार सेट फार्म लिया भाजपा पार्टी से, गोविंद राय निवासी विनयखंड गोमती नगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया निर्दलीय, चांद खान निवासी फैजाबाद रोड गोण्डा ने लोकसभा कैसरगंज से एक सेट फार्म लिया संभावित कांग्रेस पार्टी से।

*नामांकन*

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से 02 तथा कैसरगंज 01 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें श्रेया वर्मा ने लोकसभा गोण्डा से समाजवादी पार्टी से तीसरा सेट नामांकन किया,
मोहम्मद शाकिर निवासी इमामबाड़ा शहर गोण्डा ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय नामांकन किया, नरेन्द्र पाण्डेय निवासी इन्द्रानगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से बीएसपी पार्टी से दूसरा सेट नामांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *