*शुद्ध पेयजल आपूर्ति, नाला/नाली सफाई अभियान हेतु जनपद के समस्त निकायों में 72 घण्टे अनवरत चला सफाई अभियान*

 

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

शासन के दिये गये निर्देशानुसार वर्षा ऋतु के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल आपूर्ति व नाला/नाली सफाई अभियान हेतु जनपद गोंडा के सभी नगर निकायों में 72 घण्टे अनवरत सफाई अभियान चलाया गया।
स्थलीय निरीक्षण के लिए नगर निकाय निदेशालय द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ. असलम अंसारी अपर निदेशक,नगरी निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं प्रवीण श्रीवास्तव DCCC प्रभारी निकाय निदेशालय द्वारा जनपद गोंडा के समस्त निकायों का भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का निरीक्षण किया। नगर पालिका परिषद के सिंचाई विभाग वाला नाला, बड़गांव पुलिस चौकी वाला नाला, गुड्डू माल चौराहे वाला नाला, नूरामल मंदिर वाला नाला, राधा कुंड वाला नाला, गांधी पार्क मालवीय नगर नाला आदि का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत सभी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के समस्त अधिशासी अधिकारियों की सामूहिक समीक्षा बैठक भी की गई व समीक्षा के दौरान शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु व जल भराव की समस्या से निपटान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए गए साथ ही साथ साफ सफाई व्यवस्था व शुद्ध पेयजल आपूर्ति को लेकर संतोष जाहिर किया।

समीक्षा के समय संजय कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा, डीडी सिंह अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद करनैलगंज, अभिषेक कुमार अधिशासी अधिकारीनगर पालिका परिषद नवाबगंज, अमरनाथ अधिशासी अधिकारी,नगर पंचायत खरगूपुर, रागिनी अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत धानेपुर, अनुराग शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बेलसर एवं नितेश राठौर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, संदीप तिवारी खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, काजी हाशिम रसूल, आशीष सिंह, आलोक श्रीवास्तव आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *