बाल वाटिका के निपुण बच्चों को मिला सम्मान, जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि विकसित करने और उनकी प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय ‘हमारा आंगन, हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन ड्रीम पैलेस, झंझरी ब्लॉक में किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से बाल वाटिका के निपुण बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज मौर्या ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने सभी ब्लॉकों से चयनित दो-दो निपुण बच्चों को शॉल, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा बाल वाटिका के नोडल शिक्षक, नोडल शिक्षक संकुल और दो-दो आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षकों ने टीचिंग लर्निंग मैटेरियल (TLM) की प्रदर्शनी भी लगाई, जिसमें बच्चों की शिक्षा को रुचिकर और प्रभावी बनाने वाले नवाचार प्रस्तुत किए गए। जिला स्तरीय अधिकारियों ने इन स्टालों का निरीक्षण किया और शिक्षकों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इरफान मोईन और रघुनाथ पांडेय ने प्रभावशाली ढंग से किया। इस दौरान जिले के प्रमुख अधिकारी और शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिनमें जिला समन्वयक प्रशिक्षण हरिगोविंद यादव, एसआरजी विनीता कुशवाहा, एआरपी राधे रमण यादव, भजन लाल, चंद्रशेखर तिवारी, राम विलास वर्मा और जितेंद्र प्रताप यादव शामिल रहे।
नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की शिक्षिका कल्पना तिवारी द्वारा लगाए गए स्टाल ने अधिकारियों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। उनके द्वारा प्रस्तुत नवाचार को अधिकारियों ने सराहा और अन्य शिक्षकों को इससे प्रेरणा लेने की सलाह दी।
इस कार्यक्रम के माध्यम से बाल वाटिका में शिक्षा ग्रहण कर रहे निपुण बच्चों को जिला स्तर पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों ने इस पहल को बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का आश्वासन दिया।



