प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
15 व 16 सितम्बर को आयोजित होगी परीक्षा
सरल एप पर अपलोड होंगे ओएमआरसीट
गोण्डा, संवाददाता। जिले के सभी स्कूलों में 15 व 16 सितम्बर को नैट निपुण असेस्मेंट टेस्ट कराया जाएगा। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का गणित एवं भाषा की निपुणता की परख की जाएगी। कक्षा 6 से कक्षा 8 के बच्चों का गणित एवं विज्ञान के विषयों का भी आकलन किया जाएगा। बच्चों ने निर्धारित निपुण लक्ष्यों में से कितना लक्ष्य अर्जित कर लिया है इसकी जानकारी इसी टेस्ट के जरिए की जाएगी। बच्चों के त्रैमासिक मूल्यांकन कराए जाने के लिए डीएम नेहा शर्मा के निर्देश पर न्याय पंचायतवार अफसरों की टीम को लगाया गया है।
कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत सभी बच्चों का निपुण लक्ष्य लर्निंग आउटकम पर आधारित त्रैमासिक आंकलन इसी परीक्षा से किया जाएगा।
कराये जाने है चार लाख बच्चे देंगे निपुण असेस्मेंट टेस्ट : जिले में कक्षा-1 से 3 तक का टेस्ट 15 सितम्बर को तथा कक्षा-4 से 8 तक का टेस्ट 16 सितम्बर को समय 8:50 बजे से 10:20 बजे तक परिषदीय विद्यालयों एवं केजीबीवी में पढ़ने वाले सभी बच्चों का ‘सरल ऐप’ के माध्यम से आकलन कराए जाएंगे। जा रहे है। जनपद के कक्षा 1 से 3 तक 185558 कुल बच्चें तथा कक्षा 4 से 8 तक 223915 कुल बच्चे इस परीक्षा में प्रतिभाग कर रहें है। डीएम के निर्देश पर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए 59 जनपद स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित की गई है। 15 एवं 16 सितम्बर को आवंटित न्याय पंचायत के 5-5 विद्यालयों में उपस्थित रहकर परीक्षा का अनुश्रवण पर्यवेक्षण किए जाने निर्देश हैं।
कंट्रोल रुम की गई स्थापना : जनपद स्तर पर शिक्षकों की समस्याओं, एप सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जहां पर 10 कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गई है। इसके अतिरिक्त परीक्षाओं की निगरानी के लिए न्याय पंचायतवार 74 व 7 जिला समन्वयक एवं प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी, डायट मेण्टर को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षा कराये के लिए अलग से तैनाती दी गई है।
उत्सव के रुप में कराई जाएगी नैट की परीक्षा : नैट की परीक्षा को उत्सव के रूप में आयोजित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। टीम भावना के साथ परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी को उनके कार्य एवं दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है।
कोट
नैट परीक्षा की सफलता के लिए जिले के सभी ग्राम प्रधान, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष व अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। बच्चों का टेस्ट में प्रतिभाग सुनिश्चित कराने के लिए उनको इस दिन स्कूल भेजा जाए। यह टेस्ट एक उत्सव के रूप में आयोजित होगा। जिसकी कड़ी निगरानी की जाएगी।
प्रेमचन्द यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी



