नीट में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरे कांग्रेसी
कांग्रेस नेताओं ने की शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
नीट और यूजीसी नेट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए इसके लिए जिम्मेदार शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस और सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा।
नीट परीक्षा परिणाम को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस कमेटी की ओर से कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा की अगुवाई में सभी ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के
भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। जिसके चलते कहीं पेपर लीक हो रहा है तो अब नीट के परिणाम ही सवालों के घेरे में आए। इसके चलते युवा परेशान हैं। इस दौरान कार्यकर्ता छात्रों के हित में परीक्षा रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग कर रहे थे। इस दौरान शहर अध्यक्ष रफीक रैनी, शिव कुमार दुबे, प्रदुम्मन शुक्ला, शाहिद अली कुरैशी, अब्दुल सईद, विनय प्रकाश त्रिपाठी, सगीर खान, वसीम सिद्दीकी, सलीम, राजेश वर्मा, संजीव कुमार, चांद खा, सफीक, अफसर आदि मौजूद रहे।



