एनसीसी का मुख्य उद्देश्य नैतिक मूल्यों से युक्त प्रशिक्षित युवाओं का निर्माण: कर्नल कपूर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा। 48 उत्तर प्रदेश वाहिनी एनसीसी गोंडा के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर और प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह के नेतृत्व में दिनांक 30 सितंबर से 9 अक्टूबर तक नंदिनी नगर महाविद्यालय, नवाबगंज, गोंडा में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 164 तथा प्री आईजीसी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में 600 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिन्हें प्रशिक्षण देने के लिए 6 एएनओ, 9 सीटीओ, और 18 परमानेंट इंस्ट्रक्टर्स की टीम नियुक्त की गई है।
प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कर्नल कपूर ने बताया कि शिविर के दौरान कैडेट्स को सैद्धांतिक और व्यावहारिक दोनों प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाएंगे। दस दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा, जिनमें ड्रिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता प्रमुख हैं। साथ ही, मैप रीडिंग और फायरिंग प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी।
कर्नल कपूर ने एनसीसी के मुख्य उद्देश्य पर जोर देते हुए कहा कि एनसीसी का ध्येय नैतिक मूल्यों से युक्त, अनुशासनप्रिय और देशभक्ति से ओत-प्रोत युवाओं का निर्माण करना है। उन्होंने कैडेट्स से आह्वान किया कि वे एनसीसी के ध्येय वाक्य “एकता और अनुशासन” को आत्मसात करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, सूबेदार मेजर नीरज कुमार और अन्य अधिकारी एवं पीआई स्टाफ भी उपस्थित रहे।



