गोंडा में नैनो उर्वरकों पर आधारित सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

– उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा में सहकारी बिक्री केन्द्र प्रभारियों के लिए नैनो उर्वरकों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप आयुक्त अरविन्द प्रकाश थे। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त अशोक कुमार, अपर जिला सहकारी अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी और इफको लखनऊ से मुख्य प्रबंधक कृषि सेवाएं जी.पी. तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अधिकारियों का स्वागत और अभिनंदन कर की गई। इफको गोंडा के मुख्य प्रबंधक डॉ डी.के. सिंह ने नैनो यूरिया प्लस, नैनो डीएपी और सागरिका तरल के छिड़काव विधि, ड्रोन के उपयोग, पावर स्प्रेयर की उपलब्धता, उत्पाद का मार्जिन और डेमो प्रदर्शन कराने से संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने इन उत्पादों के सही तरीके से इस्तेमाल और उनके लाभों पर भी चर्चा की।

सहायक आयुक्त अशोक कुमार ने इफको के समसामयिक उत्पादों की महत्ता और सहकारी समितियों को स्वावलंबी बनाने के लिए अधिक व्यवसाय करने की प्रेरणा दी। जी.पी. तिवारी ने इफको के नैनो यूरिया प्लस के फायदे, उपयोग की विधि और जरूरी सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया, ताकि कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके।

उप आयुक्त अरविन्द प्रकाश ने इफको के उत्पादों की विश्वसनीयता पर जोर दिया और सहकारी समितियों के विकास के लिए इन उत्पादों के उपयोग की महत्ता बताई। उन्होंने किसानों के खेतों में नैनो उर्वरकों के प्रयोग के लाभों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पादप कृषि रक्षा अधिकारी ने जैविक कृषि, भविष्य के उर्वरकों और कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जिला सहकारी संघ के सचिव दीपक मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को आमंत्रित किया कि वे उनके फार्म पर आकर इन उर्वरकों के प्रभाव का आकलन कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में ड्रोन के माध्यम से धान और गेहूं की फसलों में नैनो उर्वरकों के प्रयोग का सजीव प्रदर्शन भी कराया गया, जिससे किसानों को इन उर्वरकों के प्रभावी उपयोग का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य कर रहे बिक्री केन्द्र प्रभारियों को सम्मानित भी किया गया, जिससे उनका मनोबल बढ़ा और अन्य प्रतिभागियों को भी प्रेरणा मिली।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से गोंडा के सहकारी समितियों को नैनो उर्वरकों के बारे में व्यापक जानकारी प्राप्त हुई और उन्हें अपने कृषि कार्यों में इनका उपयोग बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *