प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोंडा, संवाददाता । एससीपीएम कालेज के प्रांगण में पंचम एससीपीएम. खेल महाकुभ्भ 2023 का शुभारम्भ कर दिया गया। खेल में किकेट, चेस, टेबल टेनिस, बैडमिन्टन, वालीबॉल, टग आफ वार, कैरम बोर्ड, कबड्डी, खो-खो, बास्केट बॉल, 100 मीटर रेस इत्यादि जैसे खेल कराये जायेगें । खेलों का आयोजन 16 तक किया जायेगा। खेल महाकुम्भ के पहले दिन क्रिकेट का भव्य आयोजन काराया गया । जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक बलरामपुर पलटूराम एवं सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह एवं एडिशनल एसपी शिवराज सिंह जी रहे। विशेष अतिथि एससीपीएम ग्रुप के चेयरमैन डा ओएन पाण्डेय, ग्रुप की अध्यक्ष अलका पाण्डेय, एससीपीएम हास्पिटल के डा केके मिश्रा, एवं अन्य डा. मृणाल पाण्डेय, ज्योती पाण्डेय, गोण्डा जिले के मशहूर किकेटर चॉद खान एवं इस खेल महाकुम्भ के स्वागत में
संस्था के निदेशक अजिताभ दूबे, प्रशासक धीरज कुमार दूबे, संस्थान के समस्त विभागों के प्राचार्य एवं समस्त विभागों के स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।



