*डीएम ने की पंचायत भवन एवं आरआरसी केंद्र के निर्माण की समीक्षा बैठक*
*राजस्व एवं पंचायती राज संयुक्त रूप से मिलकर भूमि आवंटन कराकर शुरू करायें पंचायत भवन एवं आरआरसी केंद्र का निर्माण- जिलाधिकारी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में पंचायती राज विभाग से जनपद में भूमि आवंटन से संबंधित अनारम्भ पंचायत भवन एवं आरआरसी केंद्रों के निर्माण की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने विकासखंडवार सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं संबंधित ग्राम प्रधानों से ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण एवं आरआरसी केंद्रों के निर्माण हेतु आवंटित भूमि विवाद के कारण जनपद में लगभग 05 पंचायत भवन तथा 70 आरआरसी केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू न होने के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व विभाग एवं पंचायती राज विभाग से संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित करते हुए भूमि आवंटन समय से कराते हुए पंचायत भवन एवं आरआरसी केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू कराया जाय।
बैठक में तहसीलदार सदर तहसील गोंडा देवेंद्र कुमार यादव को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन ग्राम पंचायतों में भूमि विवाद के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है, उन सभी ग्राम पंचायतों में संबंधित लेखपाल को लेकर भूमि विवाद का समाधान कराया जाए, ताकि पंचायत भवन एवं आरआरसी केंद्र का निर्माण कार्य समय से शुरू कराया जा सके।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पंचायती राज विभाग अभय प्रताप सिंह रमन, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा संबंधित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।



