पंचायत निर्वाचन नामावली के बृहद पुनरीक्षण-2025 के संबंध में जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक*
*ई-बीएलओ (e-BLO) ऐप को बीएलओ व सुपरवाइजरों के मोबाइल में अनिवार्य रूप से कराएं डाउनलोड-जिलाधिकारी*
*बीएलओ व सुपरवाइजरों घर-घर जाकर करें सर्वे का कार्य-जिलाधिकारी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

*गोण्डा 02 सितम्बर, 2025*।
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में पंचायत निर्वाचन नियमावली के बृहद पुनरीक्षण-2025 के तहत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, बीडीओ, संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं निर्वाचन से जुड़े कर्मियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन नियमावली के अंतर्गत चल रहे पुनरीक्षण कार्यों को समयबद्ध व शत-प्रतिशत गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे ई-बीएलओ (e-BLO) ऐप को बीएलओ व सुपरवाइजरों के मोबाइल में अनिवार्य रूप से डाउनलोड कराएं तथा ऐप के माध्यम से 100% उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। यह व्यवस्था निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, डिजिटल और उत्तरदायित्वपूर्ण बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

जिलाधिकारी ने कहा कि बीएलओ एवं सुपरवाइजरों द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वे कार्य की प्रगति की सप्ताहिक समीक्षा की जाए। प्रत्येक उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्र में किए जा रहे पुनरीक्षण कार्यों की निगरानी करें और समय-समय पर फीडबैक जिलास्तर पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्धारित प्रारूपों में आंकड़ों को अद्यतन किया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब न हो।

बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सभी बीएलओ अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रूप से भ्रमण कर योग्य मतदाताओं का नाम शामिल करें एवं अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि किसी स्तर पर कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसकी तत्काल सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को दी जाए ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *